प्रश्न 1) दस पर्यार्वयची / समयनयर्थी शब्दों की सूची बनयइए।
प्रश्न 2) किन्हीं पाँच उपसर्गों का प्रयोग करते हुए दो–दो शब्द लिखिए।
Answer if you know!!!
Spammers stay away!!
Answers
उत्तर:-
१) दस पर्यायवाची / समानार्थी शब्द की सूची:-
क) सूरज - सूर्य, भास्कर, दिनकर
ख) कमल - पंकज, जलज, नीरज
ग) गाय - गौ, सुरभि, गऊ
घ) स्त्री - महिला, नारी, ललना
ङ) सोना - स्वर्ण, कनक, हेम
च) क्रोध - आक्रोश, गुस्सा, कोप
छ) चांद - शशि, सोम, हिमांशु
ज) ईश्वर - भगवान, परमात्मा, प्रभु
झ) वायु - हवा, पवन, अनिल
ञ्) गंगा - देवनदी, भागीरथी, मंदाकिनी
________________________________
अधिक जानकारी:-
→ पर्यायवाची शब्द किसे कहते है?
✓ वह शब्द जो एक शब्द का समान अर्थ दे उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते है।
उदाहरण:- घोड़ा - अश्व, घोटक, हय, आदि।
यहां घोड़ा शब्द के कई समान अर्थ वाले शब्द लिखे गए है। इन्हें है पर्यायवाची शब्द कहते है।
________________________________
२) पांच उपसर्ग का प्रयोग करते हुए, दो - दो शब्द:-
क) सु - सुमधुर, सुंदर
ख) कु - कुकर्म, कुपुत्र
ग) ना - नासमझ, नापसंद
घ) नि - निडर, निर्माण
ङ) वि - विशेष, विज्ञान
________________________________
अधिक जानकारी:-
→ उपसर्ग किसे कहते है?
✓ उपसर्ग उन्हें को कहते है जो शब्द के पहले जुड़कर, शब्द का अर्थ बदलते है।
उदाहरण - पका - इस शब्द के आगे अगर हम उपसर्ग "अध" लगा दे तो इसका अर्थ बदल जाएगा। पका का अर्थ होता है पूरा पका हुआ, वहीं अधपका का अर्थ होता है अधा पका हुआ।
________________________________
उत्तर 1 :-
पर्यार्वयची शब्द
- अमृत – सुधा, अमी, पीयूष, सोम।
- अमीर- धनी, मालदार, धनवान।
- आग – अग्नि, पावक ।
- आजादी- स्वाधीनता, स्वतंत्रता, मुक्ति।
- पृथ्वी – धरती, भू, भूमि, धरा, वसुधा।
- बादल – मेघ, घन, जलधर, पयोद।
- नदी – सरित, सरिता, तटिनी ।
- देह – काया, शरीर, तन, गात्र।
- तालाब – सर, सरोवर, जलाशय, ताल ।
- चन्द्रमा – शशि, चाँद, निशाचर ।
उत्तर 2 :-
उपसर्ग : वाक्य और अर्थ
1 : -
उपसर्ग अर्थ उदाहरण
अति - अधिक - अतिरिक्त, अत्याचार
✵ अतिरिक्त :- तुम्हारी र्चचा के अतिरिक्त उसे कोई बात ही नहीं भाती।
✵ अत्याचार :- पहले के ज़माने में महिलाओं पर पुरुषों द्वारा अनेक अत्याचार किए जाते थें।
____________________________________
2 :-
उपसर्ग अर्थ उदाहरण
अनु - पीछे, समान - अनुभव, अनुरूप
✵ अनुभव :- आज उन्हें सच्ची विजय की प्रसन्नता का अनुभव हुआ।
✵ अनुरूप :- जैसी नियमित दिनचर्या उसी के अनुरूप सलीके से व्यवस्थित घर।
____________________________________
3 :-
उपसर्ग अर्थ उदाहरण
प्रति - सामने - प्रतिदिन,प्रतियोगिता
✵ प्रतिदिन :- अच्छे व्यक्ति प्रतिदिन नियमित रूप से काम करते हैं।
✵ प्रतियोगिता :- अमन के अच्छे अनुशासन और लगन से मेहनत करने के लिए उसे प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी दी गई।
____________________________________
4 :-
उपसर्ग अर्थ उदाहरण
परि - चारों ओर - परिचय,परिणाम
✵ परिचय :- उसने परिचय देते हुए कहा कि वह अच्छा छात्र है।
✵ परिणाम :- भगवान बुद्ध कहते है कि अच्छे कर्मों का परिणाम अच्छा ही होता है और बुरे कर्मों का परिणाम बुरा ही होता है।
____________________________________
5 :-
उपसर्ग अर्थ उदाहरण
वि - विषेश - विषेश, विचार, विरोध
✵ विषेश :- हिटलर को भारत के विषय में विशेष रूची नहीं थी।
✵ विचार :- मन में हमेशा उच्च विचार रखने चाहिए।
✵ विरोध :- प्रताप के हृदय से विरोध का अन्तिम चिहृन भी विलीन हो गया।