Social Sciences, asked by nirajcharchit7874, 1 year ago

प्रश्न 1.
उपयोगिता का सृजन करना कहलाता है|
(अ) विनिमय
(ब) उत्पादन
(स) वितरण
(द) उपभोग

Answers

Answered by MarshmellowGirl
27

{\textbf{Answer}}

उपयोगिता का सृजन करना कहलाता है|

(अ) विनिमय

(ब) उत्पादन

(स) वितरण

(द) उपभोग♥️♥️

Answered by bhatiamona
0

उपयोगिता का सृजन करना कहलाता है|

इसका सही जवाब होगा :

(ब) उत्पादन

व्याख्या :

उपयोगिता का सृजन उत्पादन कहलाता है।

  • उत्पादन से तात्पर्य, कच्चे माल का रूपांतरण करके उस वस्तु में परिवर्तित करना, जिससे किसी की आवश्यकता को पूरा किया जा सके, होता है।
  • सरल शब्दों में कहें तो उपयोगिता का सृजन ही उत्पादन है।
  • यदि किसी व्यक्ति को कोई वस्तु की आवश्यकता है और उस वस्तु की पूर्ति करने के लिए आवश्यक सामग्री की सहायता से उस वस्तु का  उत्पादन किया जाए और संबंधित व्यक्ति की आवश्यकता को पूरा किया जाए तो उत्पादन की यह प्रक्रिया उपयोगिता का सृजन कहलाती है।
  • उत्पादन उस व्यक्ति वस्तु की उपयोगिता का सृजन हुआ।
Similar questions