प्रश्न 1 वर्तमान समय में समाज का झुकाव भौतिक सौंदर्य के प्रति बढ़ता जा रहा है। इन परिस्थितियों में अध्यात्म के जरिए आंतरिक सौंदर्य की ओर उन्मुक्त होना ( लौटना) आपकी समझ में कितना महत्व रखता है? तर्क देकर चार बिंदु में अपना उत्तर अंक-4 शब्दसीमा-75-100 लिखिए।
Answers
Answered by
4
Answer:
बरेली: सुंदरता, खूबसूरती या फिर सौंदर्य। किसको नहीं आकर्षित करती। सुंदरता का मतलब सिर्फ रूपवान होना ही नहीं है। किसी के आकर्षक चेहरे को देखकर ही सौंदर्यबोध करना चूक है। असली सुंदरता गुणवान होने में है। सौंदर्यबोध सदियों से हमारे विचार विमर्श का केंद्र रहा है। साहित्य में तो खास तौर से। प्रकृति से लेकर सोच, विचार आदि तक में सुंदरता की खोज होती है। चाहे कवि हों या फिर दार्शनिक। हर किसी ने सुंदरता के प्रतिमानों की चर्चा की है।
Similar questions