Hindi, asked by sgori029, 4 months ago

प्रश्न 10 अपनी स्वरचित कविता को प्रकाशित करने हेतु
हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by sakshichoudhary844
2

Answer:

सेवा में,

हिंदुस्तान टाइम्स

कोलकाता

विषय-- अपनी रचना के प्रकाशन हेतु।

महोदय,

आपके दैनिक पत्रिका में मैं हर दिन लोगों की रचना पढ़ता हूं जो बहुत प्रेरणा दायक होता है। मैंने भी कल एक रचना लिखी है जो मैं आपके जागरण में प्रकाशन करवाना चाहता हूं। मैं भी चाहता हूं कि मेरी रचनाओं से और लोग भी प्रेरणा ले ताकि मैं और भी रचना लिखी सकूं।

आशा करता हूं कि आप इस नए लेखक के बात को समझेंगे और मेरी रचना को आपके दैनिक जागरण में स्थान अवश्य देंगे।

thanks

Explanation:

Similar questions