Hindi, asked by yumya7221, 5 months ago

प्रश्न 10. 'ढेले चुन लो' निबंध के माध्यम से लेखक ने किन लोकविश्वासों से प्रचलित मान्यताओं का चित्रण किया है ?​

Answers

Answered by shishir303
2

‘ढेले चुन लो’ निबंध के माध्यम से लेखक ने प्राचीन काल में जीवनसाथी चुनने की प्रचलित मान्यताओं का चित्रण किया है। प्राचीन वैदिक काल में जीवनसाथी का चुनाव करने के लिए हिंदू लोगों में मिट्टी के ढेले द्वारा लाटरी पद्धति चलती थी। जिसमें विवाह योग्य युवक कन्या के घर जाता और अपने साथ कुछ मिट्टी के ढेले लेकर जाता था। जिसमें वो कन्या को सामने मिट्टी के ढेले रखकर उनमें से चुनने को कहता हर मिट्टी के ढेले के पीछे एक अलग अर्थ छुपा होता था। कन्या जो मिट्टी का ढेला चुन लेती थी, ढेले के पीछे छुपे अर्थ के अनुसार युवक अपना निर्णय निर्धारित करता था।

आज के समय भले ही यह प्रथा अंधविश्वास प्रतीत होता हो, लेकिन यह लेखक का मानना था कि यदि मिट्टी के ढेले द्वारा जीवनसाथी का चुनाव करने की प्रथा अनुचित थी, तो नक्षत्रों की चाल के आधार पर जीवन साथी चुनना तो और भी ज्यादा अनुचित है। लेकिन लेखक मिट्टी के ढेले द्वारा जीवन साथी चुनने की प्रथा को नक्षत्रों की चाल की अपेक्षा अधिक विश्वसनीय मानता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वैदिक काल में हिंदुओं में कैसी लॉटरी चलती थी जिसका जिक्र लेखक ने किया है  

https://brainly.in/question/24539973  

═══════════════════════════════════════════  

समय पूछ लो और काम चला लो पंक्ति में निहित संदेश को आप समाज के लिए कितना उपयोगी मानते हैं  

https://brainly.in/question/25917492

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions