प्रश्न 10. एक दुकानदार ने एक कुर्सी 450 रूपये में खरीदी और 500 रूपये में बेच दी। तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। 2
उत्तर
Answers
तो उसका लाभ 11.11 प्रतिशत होगा |
------------------------------------------------------------------------------------------------
आइए कुछ अवधारणाओं को समझते हैं:
जब किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से अधिक हो तो लेन-देन में हमेशा लाभ होता है |
वस्तु के लाभ और लाभ प्रतिशत की गणना करने के लिए हम निम्नलिखित सूत्र का उपयोग करेंगे:
लाभ = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
लाभ प्रतिशत = [(विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य) / (क्रय मूल्य)] × 100
-------------------------------------------------------------------------------------------------
आइए दी गई राशि को हल करें:
कुर्सी का क्रय मूल्य = 450 रूपये
कुर्सी का विक्रय मूल्य = 500 रूपये
चूँकि कुर्सी का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से अधिक है इसलिए दुकानदार को इस सौदे में लाभ होगा।
अत,
लाभ प्रतिशत होगा,
= [(विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य) / (क्रय मूल्य)] × 100
= [(500 - 450) / (450)] × 100
= [50 / 450] × 100
= [1 / 9] × 100
= 11.11 %
इस प्रकार, उसका लाभ 11.11 प्रतिशत होगा ।
-----------------------------------------------------------------------------------------
Brainly.in से और जानें:
brainly.in/question/27220320
brainly.in/question/5290047