Hindi, asked by ganeshkumar89999, 3 months ago

प्रश्न 10 झारखंड के राज्य के फूल पलाश और राज्य के वृक्ष शासकों पर पांच पांच पंक्तियां लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
3

झारखंड का राजकीय फूल है पलाश और अब पलाश के फूल से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. पलामू के कुंदरी में महिलाएं पलाश के फूल से रंग और गुलाल बना रही हैं...दरअसल कुंदरी में पलाश के अनगिनित पेड़ हैं जिससे फूल टूटकर बर्बाद होते थे लेकिन अब महिलाएं पलाश के फूल को पेड़ से तोड़कर उसे चुनकर 25 रूपए किलो की दर से रिद्धि सिद्धि संस्था को दे रही है जहां मशीन से रंग और गुलाल बनाया जाता है.

इसके लिए पहले पलाश के फूल को सुखाया जाता है फिर मशीन में उसे मिक्स किया जाता है. गुलाल और रंग बनाने में सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जाता है. पलाश के फूल से बने रंग और गुलाल की मांग दूसरे राज्यों में भी है.

Advertising

Advertising

बसंत में झारखंड के जंगलों में प्रकृति अपनी छठा बिखेरती है. गर्मियों के आने के साथ ही जंगल लाल रंग की चादर ओढ़ लेते हैं. दरअसल ये रंग पलाश के लाल रंग के फूलों की वजह से होते है. अब यही फूल महिलाओं की जिंदगी को खुशहाल बना रहे हैं. सरकार इसी तरह मदद करती रही तो वो दिन दूर नहीं जब पलाश का फूल एक बड़ा रोजगार का जरिया बन जाएगा.

Similar questions