Math, asked by sarojpatel950, 3 months ago

प्रश्न-10
मुहावरों का अर्थ देकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए |
(1) हाथ बँटाना (2) आँखों का तारा होना​

Answers

Answered by tanwara968
1

Answer:

Step-by-step explanation:

1). मदद करना।मैं घर की साफ सफाई कर रहा था मेरे दोस्त ने मेरा हाथ बंटाया।

2). बहुत प्यारा।मेरा बेटा मेरी आंखों का तारा है।

Answered by rojasminsahoo0
0

रोचक होगी।

मुहावरा

‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या ‘आदी होना’। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने–आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है। वाक्यांश शब्द से स्पष्ट है कि मुहावरा संक्षिप्त होता है, परन्तु अपने इस संक्षिप्त रूप में ही किसी बड़े विचार या भाव को प्रकट करता है।

उदाहरणार्थ एक मुहावरा है– ‘काठ का उल्लू’। इसका अर्थ यह नहीं कि लकड़ी का उल्लू बना दिया गया है, अपितु इससे यह अर्थ निकलता है कि जो उल्लू (मूर्ख) काठ का है, वह हमारे किस काम का, उसमें सजीवता तो है ही नहीं। इस प्रकार हम इसका अर्थ

Similar questions