Social Sciences, asked by mamta9mali, 5 months ago

प्रश्न 10. मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय चेतना की जागृति हेतु प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रों के
नाम लिखिए।
(2012, 15, 18)
उत्तर-मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय चेतना की वृद्धि के लिए अनेक कारकों का सहयोग रहा, जिसमें
समाचार-पत्रों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। उस समय ऐसे अनेक समाचार-पत्र प्रकाशित हुए जिन्होंने ब्रिटिश
शासन की अन्यायी एवं दमनकारी नीति से जनता को आन्दोलन के लिए प्रेरित किया। इनमें प्रमुख
थे-'कर्मवीर', 'अंकुश', सुबोध सिन्धु (खण्डवा) 'न्याय सुधा' (हरदा), 'आर्य वैभव' (बुरहानपुर), 'लोकमत'
(जबलपुर), 'प्रजामण्डल पत्रिका' (इन्दौर), 'सरस्वती विलास' (जबलपुर), 'साप्ताहिक आवाज' एवं 'सुबह
वतन' (भोपाल) आदि। ब्रिटिश शासन के प्रतिबन्धों के कारण जब समाचार-पत्र प्रकाशित नहीं हो सके,
गुप्त रूप से बुलेटिन एवं परचों ने जनजागृति का कार्य किया।
प्रश्न 11.रोलेट एक्ट क्या था ? समझाइए।
(2014,16)
उत्तर-1918 में प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ, जिसमें टर्की की हार हुई। विजयी देशों ने तुर्की साम्राज्य
को छिन्न-भिन्न कर डाला इससे मुस्लिम जनता भड़क उठी। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध असंतोष फैला। ब्रिटिश
शासन ने दमन-चक्र का सहारा लिया। 1919 में रोलेट एक्ट अधिनियम बना दिया गया। इससे सरकार को यह
अधिकार प्राप्त हो गया कि वह बिना मुकदमा चलाए किसी को भी जेल में डाल सकती थी।
प्रश्न 12. साइमन कमीशन कब और क्यों भारत भेजा गया था? इसका भारतीयों द्वारा विरोध
क्यों किया गया?
(2016)
उत्तर-1927 ई. में ब्रिटिश सरकार ने सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में 7 सदस्यों का एक कमीशन
नियुक्त किया जिसका कार्य सरकार के सामने यह रिपोर्ट प्रस्तुत करना था कि 1919 ई. का एक्ट कहाँ तक सफल
रहा है। इस कमीशन का बहिष्कार इसलिए किया गया, क्योंकि इसमें सभी सदस्य अंग्रेज थे और भारतीयों का इसमें
कोई प्रतिनिधि नहीं था। जहाँ यह कमीशन जाता था वहाँ हड़तालें होती थी, काली झण्डियाँ दिखायी जाती थी और
'साइमन लौट जाओ' का नारा लगाया जाता था। इसी आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए पुलिस की लाठियों के प्रहार
से लाला लाजपत राय का निधन हो गया।

Answers

Answered by AKkartik
2

Answer:

oooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo

Answered by lulhnsfhjd
0

Answer:

Cindy rffddcxicxxzz9xusxidus8d9

Similar questions