Hindi, asked by s1491daiarisa5824, 3 months ago

प्रश्न-10 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 150 शब्दों का अनुच्छेदलिखिए।
स्वतंत्रता का महत्व
प्रिय त्योहार

खेलों का उचित प्रबंध कराने के लिए प्राचार्याको प्रार्थना पत्र लिथिए।​

Answers

Answered by Anonymous
12

{\huge{\red{\underline{Answer}}}}

निबंध

भारत एक विशाल देश है जहाँ विभिन्न धर्मों व संप्रदायों के मानने वाले लोग रहते हैं। अत: यहाँ मनाए जाने वाले पर्व भी अनेक हैं । दीपावली, होली, रक्षाबंधन व विजयदशमी हिंदुओं के चार प्रमुख त्योहार हैं । वैसे तो प्रत्येक त्योहार का अपना एक विशेष महत्व है परंतु इन सब में दीपावली का त्योहार मुझे विशेष रूप से प्रिय है । यह त्योहार हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । दीपावली प्रत्येक वर्ष हिंदी महीनों के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। दीपावली का पर्व वास्तविक रूप में अनेक पर्वों का एक समूह है । इस पर्व के साथ धनतेरस, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा दिवस तथा भैया दूज का पर्व भी मनाया जाता है । धनतेरस का पर्व दीपावली के प्रमुख दिन से दो दिन पूर्व अर्थात् त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है । इस दिन नए बरतन तथा आभूषण आदि खरीदने की परंपरा है । इसके पश्चात् चतुर्दशी के दिन छोटी दीपावली मनाई जाती है । तत्पश्चात् अमावस्या की रात्रि को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है । प्रतिपदा को विश्वकर्मा दिवस तथा गोवर्धन पूजा होती है । द्‌वितीया को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज मनाई जाती है ।

पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

___________(अपने विद्यालय का नाम लिखिए)

___________(अपना पता लिखिए)

विषय-खेलों का उचित प्रबंध कराने के लिए प्राचार्याको प्रार्थना पत्र

महोदय,

मैं कक्षा ___ का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान विद्यालय में कम होते खेल के उपकरणों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। बास्केटबाल की नेट टूटी हुई है , फुटबाल के ब्लेडर फटे हुए हैं। जहाँ हम क्रिकेट खेलते हैं , वहां गड्ढा हो गया है और बैडमिंटन खेलने के लिए तो सामग्री उपलब्ध ही नहीं है। साथ ही क्रिकेट के बल्लों का भी अभाव है। ऐसे में हम विद्यार्थियों को बहुत निराशा होती है। अतः आपसे अनुरोध है कि खेल शिक्षक से परामर्श कर खेल उपकरणों को मँगवायें। इसके लिए हम सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

________(अपना नाम लिखए)

Similar questions