Hindi, asked by khemuyadav113, 9 months ago

-
प्रश्न-10 निम्नलिखित शब्दों के तद्धित प्रत्यय पृथक कीजिए

Disjoin the word Taddhit Pratyaya -
(i) सामाजिक:
(ii) शीतलता
(iii) महत्त्वम्।​

Answers

Answered by satishkumaryadav449
4

Answer:

samjik ka tadik pratiya kya hoga

Answered by bhatiamona
4

निम्नलिखित शब्दों के तद्धित प्रत्यय पृथक कीजिए

प्रत्यय उस शब्द को कहते है, जब किसी  शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है।

प्रत्यय’ वह  शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है।  

शब्दों का तद्धित प्रत्यय इस प्रकार होगा...

(i) सामाजिक = समाज + इक

(ii) शीतलता = शीतल + ता

(iii) महत्त्वम् = महत् + त्व

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15154822

जहरीला में कौन सा प्रत्यय है?

Similar questions