Hindi, asked by ashokbansal1063, 2 months ago

प्रश्न 10 ऑनलाइन शिक्षा आपके लिए कितनी उपयोगी है।
अपने और मित्र के बीच संवाद-लेखन लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

ऑनलाइन शिक्षा आपके लिए कितनी उपयोगी है। अपने और मित्र के बीच संवाद-लेखन लिखिए।​

मित्र 1: सुरेश तुम्हें क्या लगता है , कि ऑनलाइन शिक्षा हमारे लिए कितनी उपयोगी है |

मित्र 2: अमीत मुझे ऐसा लगता है , ऑनलाइन शिक्षा उपयोगी है , लेकिन स्कूल में पढ़ने का मजा अलग ही है |

मित्र 1: बात तो सही कही , स्कूल में आसानी से समझ आ जाता है , ऑनलाइन में कुछ विषय समझ नहीं आते है |

मित्र 2: आज के कोरोना महामरी के कारण ऑनलाइन शिक्षा सबके लिए जरूरी हो गई है |

मित्र 1: ऑनलाइन शिक्षा का यह फायदा है , हम कभी भी , किसी भी जगह , अपने समय के नुसार पढ़ाई कर सकते है |

मित्र 2: हाँ , वो तो है , कुछ विषयों के बारे जानकारी नहीं मिलती है , वह आसानी से हमें इंटरनेट पर जाती है |

मित्र 1 : ऑनलाइन पढ़ाई से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है , नई-नई चीज़े. सिखने को मिलती है |

मित्र 2: आज के समय में तो ऑनलाइन ही चल रहा है |

मित्र 1: मुझे तो स्कूल मैं ही मजा आता है , समय के साथ सब कुछ सीखना बहुत जरूरी है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14777721

School ki canteen mein Baithe do chhatron mein samvad ke bare mein likhna hai

Similar questions