प्रश्न 10.
राजस्थान के अपवाह तन्त्र को कितने भागों में बाँटा गया है?
Answers
राजस्थान के अपवाह तंत्र को तीन भागों में बांटा गया है...
- बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र
- अरब सागर का अपवाह तंत्र
- आंतरिक अपवाह तंत्र
बंगाल कीखाड़ी का अपवाह तंत्र — यह अपवाह तंत्र अरावली पर्वत के पूर्वी भाग से बहकर अपना जल बंगाल की खाड़ी में ले जाने वाली चंबल, कालीसिंध, पार्वती, बनास है वो और इन की सहायक नदियों को मिलाकर बनता है।
अरब सागर का अपवाह तंत्र — यह अपवाह तंत्र अरावली पर्वत श्रंखला के पश्चिमी भाग में बहकर अपना जल अरब सागर में ले जाने वाली माही, लोनी, साबरमती, पश्चिमी बनास एवं उनकी सहायक नदियों को मिलाकर बनता है।
आंतरिक अपवाह तंत्र — आंतरिक अपवाह तंत्र वो होता है जिसमें कोई नदी किसी समुद्र में ना पहुंचकर रास्ते में ही किसी स्थल मार्ग में विलुप्त हो जाए या किसी झील आदि में मिल जाए तो उसे आंतरिक अपवाह तंत्र वाली नदी कहा जाता है। राजस्थान में घग्गर, बाणगंगा कांतली, साबी, रूपारेल, मेढा आदि नदियां आंतरिक अपवाह तंत्र के अंतर्गत आती हैं।