प्रश्न-10 सर्वधर्म समभाव विषय पर दो मित्रों के बीच हुई बातचीत को संवाद के
रूप में लिखिए।
Answers
सर्वधर्म समभाव विषय पर दो मित्रों के बीच हुई बातचीत को संवाद:
मित्र 1 : रोहन हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए |
मित्र 2: सही कह रहे हो , पर आज के समय में कुछ लोग समझते नहीं इस बात को |
मित्र 1 : लोगों ने आपस में सब को बाँट के रखा है |
मित्र 2: आपस में लोग लड़ते रहते है , धर्म के नाम पर लड़ाई करते है |
मित्र 1 : हम सब को समझना होगा, कि सभी धर्म एक है और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए |
मित्र 2: भगवान ने हम सब को एक जैसा बनाया है , हमें समझना चाहिए |
मित्र 1 : यह सभी धर्म नियम सब मनुष्य ने बनाए है , भगवान ने सभी मनुष्य को एक जैसा मनाया है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13194762
दीपावली में पटाखों (विस्फोटको) को चलाने से ध्वनि एव वायुप्रदूषण पर दो विद्यार्थियों की चर्चा संवाद शैली में लिखिए।