प्रश्न 11.
बैंक में खोले जाने वाले किन्हीं चार खातों के नाम लिखिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
Explanation:
Hey mate here is your answer.
1:. Savings account
2:. Current account
3:. Debit account
Answered by
0
बैंक में खोले जाने वाले 4 खातों के नाम इस प्रकार हैं...
- बचत खाता
- चालू खाता स
- सावधि जमा खाता
- आवर्ती जमा खाता
- बचत खाता : बचत खाता किसी बैंक खातों का सबसे लोकप्रिय स्वरूप है। यह खाता किसी भी सरकारी या निजी बैंक में न्यूनतम रकम जमा करके खुलवाया जा सकता है। यह न्यूनतम राशि अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग प्रकार होती है। सरकारी बैंकों में यह राशि ग्रामीण क्षेत्रों में 500/- तो शहरी क्षेत्र में 1000/- हो सकती है। बचत खाते का मुख्य उद्देश सामान्य जनता द्वारा अपने पैसे की बचत तथा धन को सुरक्षित करना होता है।
- चालू खाता : चालू खाता व्यवसायियों, कंपनियों, संस्थानों द्वारा खुलवाया जाता है। संस्थानों के जो वित्तीय व्यवहार होते हैं, उसको चालू खाते के अंतर्गत संचालित किया जाता है। बचत खाते में निकासी की निश्चित सीमा होती है, इसलिए अधिक वित्तीय व्यवहार होने पर चालू खाता खोला जाता है।
- सावधि जमा खाता : सावधि जमा खाता एक ऐसा खाता होता है, जो वे व्यक्ति खुलवाते है, जिनके पास पर्याप्त मात्रा में धन होता है और वे अपनी धनराशि को एक निश्चित अवधि के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं। यह निश्चित अवधि 1,2, 5 या 10 वर्ष हो सकती है। इस पर उन्हें एक बैंक द्वारा निर्धारित वार्षिक ब्याज मिलता है।
- आवर्ती जमा खाता : आवर्ती जमा खाता वो बैंक खाता होता है, जो नियमित बचत करने वाले लोग खुलवाते हैं। ये खाता एक निश्चित अवधि के लिए खोला जाता है और उस निश्चित अवधि में हर महीने नियमित रूप से निश्चित धनराशि जमा की जाती है। ये अवधि पूरा होने पर ब्याज सहित धनराशि वापस मिल जाती है।
Similar questions