प्रश्न-11- 'मनुष्यता' नामक कविता के अनुसार कैसा व्यक्ति मरकर भी अमर हो जाता है ?
O जो व्यक्ति अपना पालन-पोषण करता है
O जिससे अन्य के मरने-जीने से कोई वास्ता नहीं
O जो केवल अपने लिए जीता है
O जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है
Answers
Answered by
0
प्रश्न-11- 'मनुष्यता' नामक कविता के अनुसार कैसा व्यक्ति मरकर भी अमर हो जाता है ?
इसका सही जवाब है :
O जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है
व्याख्या :
'मनुष्यता' नामक कविता के अनुसार जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है , वह व्यक्ति अमर हो जाता है | ऐसे व्यक्ति जो हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचते है , अपने और पराए में कभी भी फर्क नहीं रखते | हमेशा दूसरों की मदद करते है |
जो मनुष्य अपने लिए जीता है , अपने बारे में सोचता है , दूसरों के लिए कोई कार्य नहीं करता , ऐसे लोगों की समाज में कोई इज्ज़त नहीं होती है |
Similar questions