Hindi, asked by dhirajkumar7042, 7 months ago

प्रश्न 11. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:-
(D हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए? नेताजी का चश्मा पाठ के आधार पर लिखिए
बालगोबिन भगत जी अपनी पतोहू को उत्सव मनाने को क्या कहते हैं?
'लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक ने खीरा खाने से मना क्या किया?
2​

Answers

Answered by rakeshsainic273
13

Answer:

1. जब तक हालदार साहब ने कैप्टन को साक्षात नहीं देखा था सब उनके पास एक मानस पटल पर उसका भिन्न चित्र था। उन्हें लगता था कि वह या तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस का साथी रहा होगा या फिर आजाद हिंद फौज का भूतपूर्व सिपाही।

2. भगत की पुत्रवधू उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी क्योंकि उनके पुत्र का देहांत हो जाने के बाद उनकी देखभाल करने के लिए एकमात्र वही थी। उसे भगत जी की चिंता थी कि उन्हें खाना बनाकर कौन देगा और बीमार पड़ने पर उनकी देखभाल कौन करेगा।

3. लेखक ने खीरा खाने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि जिस तरह नवाब साहब खीरा खाने के लिए पूछा था उसे साफ पता चलता है कि वह कीड़ा खाने के लिए इच्छुक नहीं थे। उन्हें कीड़ा देने में उनका व्यवहार देख कर क्या खाने से मना कर दिया होगा।

Similar questions