Geography, asked by swatikumari75321, 1 day ago

प्रश्न-11- दिक्मान के भेद लिखिए। प्रश्न-12- मालारेखण विधि क्या है? यह कितने प्रकार की होती है? प्रश्न-13- प्लेनटेवल सर्वेक्षण के प्रतिच्छदेन विधि की विशेषताएं लिखिए। प्रश्न-14- आधार रेखा का चयन करने समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चा। प्रश्न-15- सर्वेक्षण में प्लेनटेबल का स्थापना किस तरह से किया जाता​

Answers

Answered by nanurampurty40782
1

Answer:

11-अंकन पद्धति के अनुसार दिक्मान के भेद रेखा के दिक्मान को व्यक्त करने की दो पद्धतियाँ होती हैं- (i) पूर्ण-वृत्त पद्धति तथा (ii) वृत्तपादीय या चतुर्थांश पद्धति.

12-सर्वेक्षण की वह विधि जिसमें जिस बिन्दु से सर्वेक्षण प्रारम्भ करते हैं, वहीं से एक मार्ग के सहारे आगे बढ़ते रहते हैं। खुली माला रेखा कहलाती है। इसमें दो या दो से अधिक स्टेशन निश्चित कर जरीब रेखा के दोनों ओर विभिन्न लक्ष्यों की दूरी का मापन किया जाता है।

13-??????????

14-मापनी का चयन : प्रत्येक मानचित्र हमेशा किसी पूर्व निश्चित मापनी के आधार पर बनाया जाता है। मापक द्वारा मानचित्र में प्रदर्शित सभी स्थानों के मध्य इनकी रचना बहुत सावधानीपूर्वक की जाती है, जिसमें क्षेत्र का नाम, विषय का शीर्षक, आंकड़ों का वर्ष, संकेत चिन्ह, मापक जैसे घटक महत्वपूर्ण होते हैं।

15-प्लेन टेबल के द्वारा सर्वेक्षण करने की चार विधियां हैं- (i) प्रतिच्छेदन विधि, (ii) विकिरण या अरीय रेखा विधि, (iii) चंक्रमण या माला रेखा विधि,तथा (iv) रेडियो प्रगामी विधि ।

Similar questions