Social Sciences, asked by patelatish73621, 1 year ago

प्रश्न 11.
वायुदाब किसे कहते हैं?

Answers

Answered by dualadmire
3

वायदाब वह दाब होता है जो वायुमंडल में मौजूद विभिन्न गैसें भू पर या फिर ज़मीन पर लगाती हैं। जैसे की वायुमंडल में मौजूद गैसें भी भौतिक पदार्थ होती हैं और इनमें भी खुद का कुछ भार होता है तो यही भार यह गैसें भूतल पर डालती हैं।

पृथ्वी के वायुमंडल में अनेकों गैसों का मिश्रण मौजूद है और केवल यही गैसें नहीं कुछ अन्य तत्व भी वायुमंडल में मौजूद होते हैं और इस दबाव में अपना योगदान देते हैं।

Answered by Anonymous
0

Explanation:

मानक ऐटमोस्फ़ेयर, जिसे atm द्वारा चिन्हित करा जाता है, दाब की एक मापन की इकाई है। इसकी मूल कल्पना कुछ परिस्थितियों में समुद्रतल पर औसत वायुमण्डलीय दबाव के बराबर करी गई थी, लेकिन क्योंकि यह बदलता रहता है इसलिए इसे सटीक रूप से 1,01,325 पास्कल पर निर्धारित करा गया है। विकिपीडिया

Similar questions