Social Sciences, asked by ksheraz6463, 1 year ago

प्रश्न 12.
अनेक दुर्घटनाएँ ड्राइवर के शराब के नशे में होने के कारण होती है। शराब पीकर वाहन क्यों नहीं चलाना चाहिए?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

यह सत्य है बहुत सारी दुर्घटनाएँ ड्राइवर के शराब के नशे में होने के कारण होती है।  

हमें शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए |

  • यदि हम शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे , हमारा ध्यान हमारी गति पर नहीं होगा हमें पता नहीं होगा हम अपना संतुलन खो देते है , इसी कारण  दुर्घटनाएँ होती है |
  • शराब पीकर  ड्राइवर तो अपनी जान तो खतरे में डालता हो और साथ में और सब की जान को खतरे में डाल देता है |
  • शराब पीकर  हम अपने बस में नहीं होते है , हमारा स्वभाव गुस्से वाला हो जाता है , और अपनी गलती न मान कर गलत तरीके सा गाड़ी चलते है |  

हमें कभी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए , अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है |

Similar questions