प्रश्न 12. अपने आलसी मित्र के बारे में छोटा-सा अनुच्छेद लिखें।
Answers
Answer:
CBSE Class 12 Hindi अनुच्छेद लेखन
October 10, 2019 by Sastry CBSE
CBSE Class 12 Hindi अनुच्छेद लेखन
हिंदी साहित्य की महत्त्वपूर्ण विधाओं में एक है-अनुच्छेद लेखन। यह अपने मन के भाव-विचार अभिव्यक्त करने की विशिष्ट विधा है जिसके माध्यम से हम संबंधित विचारों को ‘गागर में सागर’ की तरह व्यक्त करते हैं। अनुच्छेद निबंध की तुलना में आकार में छोटा होता है, पर यह अपने में पूर्णता समाहित किए रहता है। इस विधा में बात को घुमा-फिराकर कहने के बजाए सीधे-सीधे मुख्य बिंदु पर आ जाते हैं। इसमें भूमिका और उपसंहार दोनों को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता है। इसी तरह कहावतों, सूक्तियों और अनावश्यक बातों से भी बचने का प्रयास किया जाता है। यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अनावश्यक बातों को छोड़ते-छोड़ते हम मुख्य अंश को ही न छोड़ जाए और विषय आधा-अधूरा-सा लगने लगे।
अनुच्छेद लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –
विषय का आरंभ मुख्य विषय से करना चाहिए।
वाक्य छोटे-छोटे, सरल तथा परस्पर संबद्ध होने चाहिए।
भाषा में जटिलता नहीं होनी चाहिए।
पुनरुक्ति दोष से बचने का प्रयास करना चाहिए।
विषय के संबंध में क्या, क्यों, कैसे प्रश्नों के उत्तर इसी क्रम में देकर लिखने का प्रयास करना चाहिए।
निबंध की भाँति ही अनुच्छेदों को मुख्यतया चार भागों में विभाजित कर सकते हैं –
वर्णनात्मक अनुच्छेद
भावात्मक अनुच्छेद
विचारात्मक अनुच्छेद
विवरणात्मक अनुच्छेद
उदाहरण
मिट्टी तेरे रूप अनेक
संकेत बिंदु –
सामान्य धारणा
कल्याणकारी रूप
मानव शरीर की रचना के लिए आवश्यक
बच्चों के लिए मिट्टी।
जीवन का आधार
Answer:
आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है!
मनुष्य स्वभाव में आलस्य का भाव स्वाभाविक रूप से रहता है । ... आलस्य ऐसा दोष है जिससे मनुष्य अपने वर्तमान और भविष्य दोनों को नष्ट कर देता है आलस्य के कारण ही मनुष्य उन्नति के साधनों को खो देता है । अपने भाग्य को दोष देकर कर्तव्य का पालन न करना आलस्य है