History, asked by masterankit2529, 10 months ago

प्रश्न 12.
बंगाल में 19वीं शताब्दी में समाज सुधार की लहर को नाम दिया गया
(अ) पुनरुत्थान
(ब) जन-जागरण
(स) पुनरुद्धार
(द) पुनर्जागरण

Answers

Answered by shishir303
5

बंगाल में 19वीं शताब्दी में समाज सुधार की लहर को नाम दिया गया ...

(द) पुनर्जागरण

19वीं शताब्दी में बंगाल सहित पूरे भारत में समाज में अनेक तरह की कुरीतियां प्रचलित थीं। जिनमें सती प्रथा, बाल-विवाह, विधवा-उत्पीड़न, जाति-प्रथा आदि प्रमुख थीं। समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों द्वारा इन प्रथाओं के उन्मूलन हेतु अभियान चलाये गये। ऐसे लोगों में स्वामी विवेकानन्द, राजा राममोहन राय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर आदि का नाम प्रमुख था।

Similar questions