Social Sciences, asked by Nilesh4988, 9 months ago

प्रश्न 12.
भारत में मताधिकार की न्यूनतम आयु कितनी

Answers

Answered by bhatiamona
12

Answer:

भारत में मताधिकार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

मताधिकार से तात्पर्य सरकार द्वारा किसी आयोजित चुनाव प्रक्रिया में आधिकारिक रूप से अपना मत प्रकट करना है। ये यह मताधिकार की श्रेणी में आता है। मताधिकार भारतीय संविधान में एक मौलिक अधिकार है। जिसे भारतीय संविधान में बिना किसी भेदभाव के सभी को प्रदान किया गया है। भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो या किसी भी समुदाय को हो या किसी  भी लिंग का हो वह मतदान कर सकता है। बशर्ते वह भारत की आधिकारिक नागरिक हो और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो। प्रारंभ में मतदाता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष थी, जो अब घटाकर 18 वर्ष कर दी है।

Answered by Anonymous
7

भारत में मताधिकार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है

18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवा अपने द्वारा अपने देश के नेता को चुनने का प्रावधान हमारे संविधान में वर्णित है

Similar questions