Science, asked by santoshkori491bb, 20 days ago

प्रश्न 12 फ्यूज तार किसे कहते है?​

Answers

Answered by shishir303
2

✎... ‘फ्यूज तार’ से तात्पर्य विद्युत परिपथ में अचानक अत्याधिक विद्युत प्रवाहित होने यानि अतिभारण से होने वाली हानि से बचाने के लिए बनाए गए परिपथ से है। जब विद्युत के अचानक अतिभारण से विद्युत तारों में लोड बढ़ जाता है, तो अतिभारण से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचे, इसके लिए विद्युत प्रवाहित होने वाले तार के श्रेणी क्रम में एक उच्च प्रतिरोध तक कम गलनांक क्षमता का तार जोड़ा जाता है। इसी तार को ‘फ्यूज तार’ कहते हैं। विद्युत परिपथ में बेहद अधिक मात्रा में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर फ्यूज तार गर्म होकर गल जाता है, जिससे विद्युत प्रवाह रुक जाता है, और विद्युत उपकरणों को कोई हानि नही पहुँचती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions