प्रश्न 12. हड़प्पा संस्कृति के लोगों के सामाजिक जीवन की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
Answers
Answer:
हड़प्पा संस्कृति के लोगों के सामाजिक जीवन की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है -
Explanation:
इस सभ्यता के लोग खाने में गेहूँ , जौ, दाल, सफेद चना, तिल आदि का प्रयोग करते थे ।
स्त्री मृणमूर्तियाँ अधिक मात्रा में मिली हैं जिसके कारण अनुमान लगाया जा सकता है कि सैंधव समाज मातृसत्तात्मक था। इस सभ्यता के लोग खाने में गेहूँ , जौ, दाल, सफेद चना, तिल आदि का प्रयोग करते थे । बाजरे के दाने गुजरात से मिले हैं । चावल के दाने अपेक्षाकृत कम ही मिले हैं।
यहाँ के लोग पशुपालन का कार्य भी करते थे हङप्पा स्थलों से मिली जानवरों की हड्डीयों में मवेशियों , भेङ , बकरी , भैंस , तथा सूअर की हड्डीयाँ शामिल थी । ये सभी जानवर पालतू थे । जंगली प्रजातीयों जैसे वराह(सूअर) , हिरण और घङियाल की हड्डीयाँ मिली हैं। मछली एवं पक्षियों की भी हड्डीयाँ मिली हैं। इससे पता लगाया जा सकता है कि सैंधव लोग मांस भी खाते थे।
हङप्पाई लोग कृषि भी करते थे इसके प्रमाण हमें कई हङप्पा स्थलों से मिले हैं। कालीबंगा से जुते हुए खेतों के प्रमाण तथा बनावली और चोलिस्तान से मिट्टी के बने हल तथा वृषभ की मृण्मूर्तियाँ इसी ओर संकेत करती हैं कि सैंधव लोग के जीवन निर्वाह का प्रमुख आधार कृषि ही था । अनाज का उत्पादन अधिक मात्रा में होता था इस बात के साक्ष्य हङप्पा तथा मोहनजोदङो से मिले अन्नागारों से मिलते हैं।अधिकांश हङप्पा स्थल अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में स्थित हैं जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता पङती थी अफगानिस्तान में शोर्तुघई नामक हङप्पा स्थल से नहरों के अवशेष मिले हैं , परंतु पंजाब और सिंध से नहीं। ऐसा हो सकता है कि प्राचीन नहरें बहुत पहले ही गोद से भर गई थी । कुओं से प्राप्त पानी से सिंचाई होती हो। धौलावीरा (गुजरात)में मिले जलाशयों का प्रयोग कृषि के लिए जल संचयन हेतु किया जाता था।
हड़प्पा संस्कृति के लोगों के सामाजिक जीवन की प्रमुख विशेषताएँ -
1 नगर योजना और इमारतें
2 पक्के ओर सुन्दर भवन
3 विशाल स्नानागार
4 सड़कें व गलियाँ
5 नालियाँ
6 सफाई की ओर विशेष ध्यान
7 वस्त्र
8 आभूषण