Hindi, asked by zargarqiderd, 4 months ago

प्रश्न 12) कमल का फूल कीचड़ में रहकर भी स्वच्छ रहता है। इससे आपको क्या सीख
मिलती है? (2)​

Answers

Answered by hanikagujral817
0

Explanation:

वैसे तो अब तक आपने अनेक फूलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। जिनकी अपनी खूबियां हैं, लेकिन ज्यादातर ऐसे ही हैं जो पानी से ही पनपते हैं, कई का जीवन पानी पर ही निर्भर करता है। लेकिन एक ऐसा भी पुष्प है जिसका जीवन कीचड़ या दलदल पर निर्भर क रता है। यह पनपता भी कीचड़ में ही है और इसकी जड़ें भी कीचड़ में ही फैलती हैं। यहां आपको बता दें कि इस फूल का उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है और इसे अतिपवित्र माना जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कमल के फूल की।

Similar questions