Social Sciences, asked by sthuti2609, 1 year ago

प्रश्न 12.
खाते के दोनों पक्षों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by aditya5550
0

Answer:

I don't know the answer

Answered by shishir303
0

खाते के दोनों पक्षों के नाम है

नाम पक्ष अर्थात — डेबिट

जमा पक्षा अर्थात — क्रेडिट

दोहरा लेखा प्रणाली के लेनदेन के लेखांकन के लिए द्विपक्षीय संकल्पना प्रयोग में लाई जाती है। इस संकल्पना के अनुसार हर लेन-देन का तो दो पक्षों पर प्रभाव पड़ता है। एक लेने वाले पर तथा दूसरा देने वाले पर। हर लेन-देन दो पक्षों को प्रभावित करता है। इसलिए हर सौदे को नाम पक्ष अर्थात डेबिट तथा जमा पक्ष अर्थात क्रेडिट खाते में लिखा जाता है। यदि खाते में डेबिट होता है तो दूसरे खाते में क्रेडिट अवश्य होगा। यह इस प्रणाली का मूल मंत्र है इससे खाते में होने वाली किसी भी अशुद्धि का समय से पहले पता चल जाता है। यदि दोनों पक्षों का योग बराबर मिल रहा है तो खाता सही चल रहा है नहीं तो कोई त्रुटि है।

Similar questions