Hindi, asked by qusaihusain093, 2 months ago

प्रश्न-12 निम्न में से किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करे,
* बिल्ली के भाग्य से छींका टूटना
*पांव के नीचे से जमीन खिसकना​

Answers

Answered by dishakshah
2

Explanation:

मुहावरा – छींका टूटना या छींका फूटना

अर्थ – अनायास लाभ होना

छींका टूटना या छींका फूटना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – मोहन स्कूल नहीं जाना चाहता था और तभी अचानक तेज बारिश होने से उसकी माँ बोली बिल्ली के भाग से छींका टूट गया।

वाक्य प्रयोग – नौकरी में दिव्या के अचानक प्रमोशन को देख सब बाले कि इसका तो बिल्ली के भाग से छींका टूट गया।

वाक्य प्रयोग – लक्की कूपन में वॉशिंग मशीन जीतने पर उसके पड़ोसन बोली, अरे सुधा तुम्हारा तो बिल्ली के भाग से छींका टूट गया।

*पांव के नीचे से जमीन खिसकना

अथॅ:ऐसी स्थिति उत्पन्न होना, कि होश-हवास ही ठिकाने न रहें।

होश उड़ जाना 

प्रयोग-> बेटे के मुँह से अनाप-शनाप शब्द सुनकर उसके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई।

–>पैसों से भरा बैग चोरी हो गया तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गयी। 

Similar questions