Hindi, asked by veggosgaming, 1 month ago

प्रश्न 12 निम्नलिखित गद्याश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए - बहुत समय पहले की बात है, एक मूर्ख राजा हुआ करता था। उसने एक बंदर पाल रखा था। वह राजा का अचमा मित्र था। राजा जब विश्राम करने जाता, तो बदर पवा किया करता था। सर ने राजा को समझाया कि बदर को स्वयं से दूर रखे, पर राजा किसी की बात न सुनता था। एक दिन राजा सो रहा था, और बदर ५वा कर रहा था, कि एक मस्थिी राजा की नाक पर आ 2ठी। बदर ने मसी को बहुत बार उड़ाया, परतु मक्खी राजा की नाक पर आ बैठती। अत में बंदर नेमक्खी को जान से मारने का निश्चय किया। उसने तलवार उठाई. बार करने ही वाला था कि पहरेदारों ने उसे पकड़ लिया। राजा की नींद टूट गई। वह समझ गया कि पशु और मानव में बहुत अंतर होता है। अत उसने दर को जंगल में छोड दिया। 1 दर क्या किया करता था? 2 बदर ने मक्खी को भगाने के लिए क्या फैसला लिया? 3 राजा और दर में कैसा सबष था? રાના ઈસા પા? R​

Answers

Answered by INDnaman
0

Answer:

सर ने राजा को समझाया कि बदर को स्वयं से दूर रखे, पर राजा किसी की बात न सुनता था। एक दिन राजा सो रहा था, और बदर ५वा कर रहा था, कि एक मस्थिी राजा की नाक पर आ 2ठी। बदर ने मसी को बहुत बार उड़ाया, परतु मक्खी राजा की नाक पर आ बैठती। अत में बंदर नेमक्खी

योजना

अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए विदेश में जाकर अध्ययन करने के लिए डॉ. अंबेडकर केन्द्रीय क्षेत्र की शिक्षा ऋण पर ब्याज सब्सिडी योजना।

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए योजनाओं का संक्षिप्त विवरण

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए केन्द्र प्रायोजित डॉ. अंबेडकर मैट्रिक उपरांत (पोस्ट मैट्रिक) छात्रवृत्ति योजना

यह एक केन्द्र प्रायोजित योजना है जिसे राज्य सरकारों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा लागू किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मैट्रिक उपरांत अथवा माध्यमिक स्तर के उपरांत पढ़ने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र होने के लिए माता-पिता/अभिभावक की आय की अधिकमत सीमा प्रति वर्ष एक लाख रुपये है (यदि नियोजित है, तो स्व-आय सहित)।

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए विभिन्न मैट्रिक उपरांत पाठ्यक्रमों की छात्रवृत्ति दर 750 रुपये प्रतिमाह और 260 रुपये प्रतिमाह के बीच है। जबकि स्थानीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की यह दर 160 रुपये प्रतिमाह से लेकर 350 रुपये प्रतिमाह है। इस छात्रवृत्ति में 900 रुपये प्रति वर्ष की दर से शिक्षा यात्रा भत्ता (वास्तविक व्यय के अनुरूप), 1000 रुपये प्रतिवर्ष (अधिकतम) शोध टंकण एवं मुद्रण शुल्क, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों के लिए 900 रुपये प्रतिवर्ष पुस्तक भत्ता और दृष्टिहीन छात्रों के लिए सहायक भत्ता 90 रुपये से लेकर 175 रुपये प्रतिमाह तक शामिल है।

Answered by xXNIHASRAJGONEXx
0

Answer:

i) शीर्षक 1. जीवन एक कर्मक्षेत्र 2. संघर्षः सफलता का आधर 3. कर्म ही जीवन

(ii) 'अनुभवी जनों का कहना है कि जीवन एक कर्मक्षेत्र है ।' रचना की दृष्टि से ये रचना का सारांश बताने वाला वाक्य है सभी महापुरुषों ने कर्म को ही सफल जीवन का आधार बताया है

(iii) परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन जैसे गुण व्यक्ति को सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं |

(iv) गद्यांश का सारांश : जीवन प्रकृति कि अद्भुत देन है जिसमें कठिनाइयाँ, दुःख और कष्ट आतें जातें है ओर हम इनका सामना अपने परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन से अपना कर्म कर के, जीवन में आगे बढ़ कर अपना जीवन सफल बना सकते हैं

please drop some ❤️❤️❤️

Explanation:

please f-o-l-l-o-w m-e bro please

Similar questions