प्रश्न 12.
राजस्थान की लैटेराइट मृदा का वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
राजस्थान में उपलब्ध मिट्टी के प्रकार ज्यादातर रेतीले, लवणीय, क्षारीय और चकली (शांत) हैं। मिट्टी, दोमट, काली लावा मिट्टी और नाइट्रोजनयुक्त मिट्टी भी पाई जाती है।
लेटराइट मिट्टी :
ऐसी मिट्टी उच्च तापमान और बहुत अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाई जाती है। बारिश मिट्टी से सभी पोषक तत्वों को धो देगी, जिससे यह बांझ हो जाएगा। ऐसी मिट्टी पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट, मालवा पठार, तमिलनाडु, केरल आदि के गर्म और नम क्षेत्रों में पाई जाती है।
Similar questions