Hindi, asked by sanyams76636, 6 months ago

प्रश्न- 12 दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर लघु कथा 100- 120 शब्दों में शीर्षक और शिक्षा सहित
लिखिए।6
संकेत बिंदु- एक दिन एक सियार का किसी गांव से गुजरना *गाँव के बाहर लोगों को देखना
दो बकरो की आपस में लड़ाई करना * लोगों का तालियों के साथ आंनद लेना *बकरों का लहू लोहान होना और सड़क पर खून बहना, खून देखकर सियार का वक्र ऊपर झपटना, सियार का मुकाबला करने के लिए बकरे का एक होना और सियार को मार भगाना |
plz ans fast..​

Answers

Answered by kavuuupadhiyar717
23

Answer:

एक दिन एक सियार किसी गाँव से गुजर रहा था। उसने गाँव के बाजार के पास लोगों की एक भीड़ देखी। कौतूहलवश वह सियार भीड़ के पास यह देखने गया कि क्या हो रहा है। सियार ने वहां देखा कि दो बकरे आपस में लड़ाई कर रहे थे। दोनों ही बकरे काफी तगड़े थे इसलिए उनमे जबरदस्त लड़ाई हो रही थी। सभी लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे। दोनों बकरे बुरी तरह से लहूलुहान हो चुके थे और सड़क पर भी खून बह रहा था।

जब सियार ने इतना सारा ताजा खून देखा तो अपने आप को रोक नहीं पाया। वह तो बस उस ताजे खून का स्वाद लेना चाहता था और बकरों पर अपना हाथ साफ़ करना चाहता था। सियार ने आव देखा न ताव और बकरों पर टूट पड़ा। लेकिन दोनों बकरे बहुत ताकतवर थे। उन्होंने सियार की जमकर धुनाई कर दी जिससे सियार वहीँ पर ढेर हो गया।

सीख :लालच से प्रेरित होकर कोई भी अनावश्यक कदम नहीं उठाना चाहिए और कोई कदम उठाने से पहले भलीभांति सोच लेना चाहिए।

Answered by emailayan11
1

Answer:

aye yo

Explanation:

aye yo guys I am ayan I am a rich boy from India himachal Pradesh I am a businessman and my experience tells that internet is important in daily life do you think it tells me in comment box below and why also please don't erase this thing because I am trying to raise awareness in society

Similar questions
Math, 6 months ago