Hindi, asked by sunilahirwar31839, 17 days ago

प्रश्न 13. आप जिस परिवेश में निवास करते हैं उसमें समाज सेवा किस प्रकार कर सकते हैं? लघु उतर
उत्तर-​

Answers

Answered by eshlok
0

hopscotch girls's के साथ एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया था और यह एक तरह की घटना को अंजाम दे दिया था कि इस साल की उम्र से पहले ही दिन पहले की तरह इस बार की चीन के साथ साथ चीन की नीति लागू की जाने लगी है क्योंकि इस दिन को एक बार भी कुछ नहीं समय और तो सब एक वह

Attachments:
Answered by Rameshjangid
0

हम जिस परिवेश में निवास करते हैं, उसमें हम समाज सेवा हेतु अनेक उपाय कर सकते हैं।

निम्नलिखित उपाय करके हम समाज सेवा कर सकते हैं -

  • हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखकर पर्यावरण को शुद्ध बना सकते हैं।
  • हम स्वच्छता और साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं तथा दूसरे लोगों को जागरूक कर सकते हैं।
  • अपने घरों के आसपास के परिवेश को शुद्ध तथा स्वच्छ रखना भी एक समाज सेवा ही है।

अन्य उपाय : -समाज सेवा अन्य कई प्रकार से भी की जा सकती है जैसे प्यासे व्यक्तियों के लिए पानी उपलब्ध कराना, गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देना, बेसहारा लोगों को कपड़े, भोजन, घर, शिक्षा देना, अनाथ बच्चे और वृद्ध लोगों के लिए आश्रम में दान देना आदि।

For more questions

https://brainly.in/question/34111866

https://brainly.in/question/25756730

#SPJ3

Similar questions