प्रश्न.13. कागज, गेनिजा अभिलेख तथा इतिहास के विषय में संक्षेप में लिखिए।
अथवा
Answers
Explanation:
kahan gaye ji Ganja Abhilekh Vishay mein sankshep mein likhiye
Answer:
कागज, गेनिजा अभिलेख तथा इतिहास के विषय में संक्षेप:
कागज की उपलब्धता के कारण , सभी प्रकार के वाणिज्यिक और निजी दस्तावेजों को लिखना भी सुविधाजनक हो गया। 1896 में फुस्तात ( पुराना काहिरा ) में बेन एजरा के यहूदी प्रार्थना – भवन के एक सील बंद कमरे ( गेनिजा जिसका उच्चारण गनिजा के रूप में किया जाता है ) मे मध्यकाल के यहूदी दस्तावेजों का एक विशाल संग्रह मिला। यह दस्तावेज इस यहूदी प्रथा के कारण संभाल कर रखे गए थे कि ऐसी किसी भी लिखावट को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए , जिसमें परमेश्वर का नाम लिखा हुआ हो। गेनिजा में लगभग ढाई लाख पांडुलिपियों और उनके टुकड़े थे , जिसमें कई आठवीं शताब्दी के मध्य काल की भी थी। अधिकांश सामग्री 10वीं से 13वीं शताब्दी तक की थी , अर्थात फातिमी , अयूबी और प्रारंभिक मामलुक कल की थी। इनमें व्यापारियों , परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बीच लिखे गए पत्र संविदा दहेज से जुड़े वादे , बिक्री दस्तावेज , धुलाई के कपड़ों की सूची और अन्य मामूली चीजें शामिल थी। अधिकतर दस्तावेज यहूदी – अरबी भाषा में लिखे गए थे जो हिब्रू अक्षरों में लिखी जाने वाली अरबी भाषा का ही रूप था , जिसका उपयोग समूचे मध्यकालीन भूमध्यसागरीय क्षेत्र में यहूदी समुदायों द्वारा आम तौर पर किया जाता था। गिनीजा दस्तावेज निजी और आर्थिक अनुभवों से भरे हुए है और वे भूमध्यसागरीय और इस्लामी संस्कृति की अंदरूनी जानकारी प्रस्तुत करते हैं। इन दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि मध्यकालीन इस्लामी जगत के व्यापारियों के व्यापारिक कौशल और वाणिज्यिक तकनीके उनके यूरोपीय प्रतिपक्षियों की तुलना में बहुत अधिक उन्नत थी। गेटिन ने गेनिजा अभिलेखों का प्रयोग करते हुए भूमध्य सागर का इतिहास कई संग्रहों में लिखा। गेनिजा के एक पत्र से प्रेरित होकर अमिताव घोष ने अपनी पुस्तक में एन एंटीक लैंड में एक भारतीय दास की कहानी प्रस्तुत की है।
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257