History, asked by satishjainjain401, 4 months ago


*प्रश्न- 13 कृष्णदेवराय किस वंश से सम्बन्ध रखते थे?

Answers

Answered by dmoolya2005
1

अर्जुन , राधा से संबंध रखते थे

Answered by pranali9689
0

Answer:

कृष्णदेव राय, तुलव वंश से थे. उन्होंने विजयनगर पर 1509 से 1525 ई. तक शासन किया. राजा कृष्णदेव राय कूटनीति में माहिर थे

Explanation:

महान राजा कृष्ण देवराय का जन्म 16 फरवरी 1471 ई को कर्नाटक के हम्पी में हुआ था. उनके पिता का नाम तुलुवा नरसा नायक और माता का नाम नागला देवी था. नरसा नायक सालुव वंश के एक सेनानायक थे. नरसा नायक ही सालुव वंश के दूसरे और अंतिम कम उम्र के शासक इम्माडि नरसिंह के संरक्षक थे. बाद में नरसा नायक ने शासक इम्माडि नरसिंह को रास्ते से हटाकर 1491 में विजयनगर की सत्ता हासिल की.1503 ई. में नरसा नायक की मृत्यु के बाद कृष्ण देवराय के बड़े भाई वीर नरसिंह सिंहासन पर बैठे. चालीस वर्ष की उम्र में किसी अज्ञात बीमारी से वीर नरसिंह की भी मृत्यु हो गई और तब 8 अगस्त 1509 ई. को कृष्ण देवराय का राजतिलक किया गया.

विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक हरिहर प्रथम बुक्काराय थे. उन्होंने सल्तनत की कमजोरी का फायदा उठाकर होयसल राज्य यानि को हासिल कर लिया था. जिसके बाद हस्तिनावती यानि हम्पी को विजयनगर साम्राज्य की राजधानी बनाया. हम्पी, कर्नाटक में स्थित है. हम्पी के मंदिरों-महलों के खंडहरों को देखकर समझा जा सकता है कि प्राचीन विजयनगर कितना विशाल और भव्य रहा होगा.

I hope it helps you

please mark brainlist

Similar questions