प्रश्न 13.
मण्डन द्वारा रचित दो ग्रन्थों के नाम लिखिए।
Answers
Answered by
1
‘सूत्रधार मण्डन’ अनेक ग्रंथों की रचना की थी जिनमें दो ग्रंथों के नाम इस प्रकार हैं....
- वास्तु शास्त्रम्
- प्रसाद मण्डनम्
‘सूत्रधार मण्डन’ एक प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री थे, जो ‘महाराणा कुंभा’ के दरबार के प्रसिद्ध वास्तु शास्त्री थे। ‘कुंभलगढ़ का किला’ ‘सूत्रधार मंडन’ के वास्तुशास्त्र के निर्देशन के अनुसार ही बना है।
‘सूत्रधार मण्डन’ ने अपने ग्रंथों में भारतीय स्थापत्य शास्त्र परंपरा को बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सूत्रधार मण्डन ने अपने ग्रंथों के माध्यम से वास्तु शास्त्रियों के लिए नियम समझाएं हैं। महल, निवास स्थान, जलाशय, मंदिर, प्रतिमा आदि के निर्माण के लिए वास्तुकला के आवश्यक बिंदु बताये हैं।
Similar questions