प्रश्न 13.निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर 40-50 शब्दों में लिखिए |
(i) 'माता का आँचल' पाठ में बाल-मंडली जो खेल खेलती, उनमें जिंदगी की महत्वपूर्ण समझ
छिपी हुई रहती थी | अपने उदाहरण देकर बताएँ कि खेल-खेल में बच्चे किस प्रकार से अनुभवों
को सीखते चले जाते हैं ?
Answers
Answered by
1
Answer:
माता से बच्चे का ममत्व का रिश्ता होता है। वह चाहे अपने पिता से कितना प्रेम करता हो या पिता अपने बच्चे को कितना भी प्रेम देता हो पर जो आत्मीय सुख माँ की छाया में प्राप्त होता है वह पिता से प्राप्त नहीं होता। भोलानाथ का अपने पिता से अपार स्नेह था पर जब उस पर विपदा आई तो उसे जो शांति व प्रेम की छाया अपनी माँ की गोद में जाकर मिली वह शायद उसे पिता से प्राप्त नहीं हो पाती। माँ के आँचल में बच्चा स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है। लेखक ने इसलिए पिता पुत्र के प्रेम को दर्शाते हुए भी इस कहानी का नाम माँ का आँचल रखा है।
Similar questions