प्रश्न.13. दिए गए सकेत-बिंदुओं के आधार पर किसी एक विषय
पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखें-
क.) स्मार्ट क्लास- स्मार्ट क्लास क्या है, छाजों में आकर्षण का केंद्र,
छानों पर प्रभाव
Answers
माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था होने से छात्र-छात्राएं अब पढ़ाई में और स्मार्ट बनेंगे। शिक्षा के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ेगी।
यह बातें डीएम अनिरुद्ध कुमार मंगलवार को जेएनकेटी इंटर स्कूल में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के दौरान कही। डीएम ने सरकार की इस पहल की सराहना की।
वही डीईओ राजकिशोर सिंह व समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. नजीबुल्लाह ने कहा कि उन्नयन कार्यक्रम के तहत माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है। जिले के 39 माध्यमिक स्कूलों में एक कमरें को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत टीवी के माध्यम से बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था है। बताया गया कि बांका जिले के डीएम के रिसर्च पर इस स्मार्ट क्लास का संचालन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इससे स्कूली छात्र व छात्राएं खासा लाभान्वित हो रहे हैं। बांका की तरह ही खगड़िया में भी पूरी तरह से संचालित होगा। इस दौरान डीडीसी राम निरंजन सिंह, समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी त्रिभुवन कुमार, स्कूल के प्राचार्य डा. महताब हसन, शिक्षक बबलू अली खान, सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार आदि थे।