Math, asked by yogeshyadavyy876543, 6 hours ago

प्रश्न-13
"यशोधर बाबू के विचार पूरी तरह से पुराने हैं और वे सहानुभूति के पात्र नहीं हैं।'' इस
कथन के समर्थन में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ यशोधर बाबू के विचार पूरी तरह से पुराने हैं और वे सहानुभूति के पात्र नहीं हैं।" इस कथन के समर्थन में अपने विचार लिखिए।

✎... यशोधर बाबू के विचार पूरी तरह से पुराने है और वे सहानुभूति के पात्र नहीं है, क्योंकि हमेशा पुरानी लीक पर ही नहीं चला जाता। समय परिवर्तनशील है और जीवन में नित्य नए परिवर्तन होते रहते हैं। नए-नए विचारों का आगमन होता रहता है। नई पीढ़ी नए ढंग से सोचती है और उसे उसी ढंग से सोचने का पूरा अधिकार है। यशोधर बाबू अपनी पुरातन संबंधी सोच नई पीढ़ी पर नहीं लाद सकते जबकि वह ऐसा करना चाहते थे। इसलिए वे सहानुभूति के पात्र नहीं है, उन्हें समय के अनुसार स्वयं को ढाल लेना चाहिए था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions