Social Sciences, asked by Krethik73361, 11 months ago

प्रश्न 13.
"यदि मैं एक यातायात पुलिस का सिपाही होता।" इस विषय पर अपनी नोटबुक में एक पृष्ठ लिखिये।
अथवा
यदि आप एक यातायात सिपाही होते तो सुगम यातायात व्यवस्था के लिए क्या करते ? लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
13

Answer:

यदि मैं आप एक यातायात पुलिस का  सिपाही होता तो सुगम यातायात व्यवस्था के लिए मैं नियमों का सख्ती से पालन करवाता और अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाता | लोगों से रिश्वत लेकर उन्हें जाने नहीं देता | यदि कोई नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लेता| दुर्घटनाए होने  से बचाता | यातायात के नियमों के बारे में समझता ताकी कोई आगे से गलती न करें |  यातायात के नियमों जो तोड़ता मैं उनका चलान कभी माफ़ नहीं करता |

Similar questions