प्रश्न 14*
1poir
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डालता है?
(a) खाँसी-जुकाम
(b) चिकनपॉक्स (छोटी माता)
(c) तंबाकू चबाना
(d) तनाव
Answers
Answered by
0
Answer:
answer is C
Explanation:
kyuki tambaku chabane se cancer , diabetes or bhi bhot sari bimariya hoti hai
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔(c) तंबाकू चबाना
स्पष्टीकरण ⦂
तंबाकू चबाना व्यक्ति के स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डालता है। तंबाकू चबाने से अनेक तरह के रोग उत्पन्न होते हैं जिसमें कैंसर का रोग एक प्रमुख रोग है। इसके अलावा टीवी, सांस, दाँत संबंधी रोग आदि भी तंबाकू के कारण उत्पन्न होते हैं।
- निरंतर तंबाकू का सेवन करने से मनुष्य के स्वर पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है और उसके शरीर में ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, जो लंबे समय तक कायम रहती है।
- तंबाकू से कैंसर होता, टीबी का रोग होता, साँस संबंधी रोग होते हैं, दाँत खराब होते हैं। ये सभी रोग मनुष्य के स्वास्थ्य के दीर्घकाल तक रहते हैं।
- खाँसी जुकाम एक अल्पकालिक रोग है उसके मनुष्य के साथ दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ता है।
- चिकन पॉक्स भी एक अल्प समय के लिए उत्पन्न होने वाली व्याधि है, जो समय रहते समाप्त हो जाती है।
- तनाव एक मानसिक विकार है, जिस पर नियंत्रण पा लेने पर उसका दीर्घकालिक प्रभाव नहीं रहता।
- लेकिन तंबाकू की आदत अपनाने से एक समय ऐसा आता है कि उसका दीर्घकालिक प्रभाव हमेशा के लिए कायम हो जाता है।
Similar questions