प्रश्न 14 आपके पिता ने आपको दो हज़ार रुपये का मनीआर्डर भेजा है, जो अभी तक आपको नहीं मिला है। डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी शिकायत कीजिए। 1X 5 = 5
Answers
पिता द्वारा भेजा गया मनीआर्डर न मिलने के लिये डाक अधीक्षक शिकायत पत्र...
दिनाँक : 30 अप्रेल 2021
विषय : मनीआर्डर न मिलने के संदर्भ में शिकायत
सेवा में,
अधीक्षक,
मुख्य डाकघर,
जयपुर (राजस्थान)
विषय : मनीआर्डर ना मिलने की शिकायत
महोदय
निवेदन इस प्रकार है कि मैं राजेश वर्मा, जयपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहता हूँ। मेरे पिता श्री रमन वर्मा ने बीकानेर से मेरे नाम ₹6000 का मनीआर्डर मेरे विश्वविद्यालय की फीस हेतु दिनांक 10 दिसंबर 2019 को भेजा था, लेकिन आज पूरी एक माह बीत जाने के उपरांत भी मुझे मनी आर्डर अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। मेरे पिताजी द्वारा भेजे गयी मनीआर्डर की रसीद क्रमांक 203164 और दिनांक 10 जनवरी 2019, स्थान बीकानेर है। इस विलंब के कारण मुझे बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा है और अपने विश्वविद्यालय की फीस जमा करने के लिए मुझे अपने मित्र से पैसा उधार लेना पड़ा है। अतः महोदय से अनुरोध है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करें और मेरे पिताजी द्वारा भेजा गया मनीआर्डर मुझ तक पहुंचाने की व्यवस्था करें, ताकि मैं अपना उधार चुकता कर सकूं।
धन्यवाद,
भवदीय,
राजेश वर्मा,
जयपुर (राजस्थान)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
आपका पानी का मीटर काफी समय से खराब है। इसकी शिकायत नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से करते हुए पत्र।
https://brainly.in/question/10548559
आप किसी को देखने अस्पताल गए और वहाँ रख रखाव और सफाई में बहुत सारी कमियां देखी। ध्यान दिलाने पर कर्मचारियो ने दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करते हुए उचित कारवाही करने की मांग करते हुए 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/16605961
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○