Social Sciences, asked by psamogh4495, 1 year ago

प्रश्न 14.
बेणेश्वर मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?

Answers

Answered by shashanksingh92
0

राजस्थान के डुगंरपुर जिले में

Answered by halamadrid
0

Answer:

बेणेश्वर मेला राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आयोजित किया जाता है।यह वार्षिक मेला आदिवासियों का एक भव्य मेला होता है।

यह मेला पाँच दिनों के लिए जनवरी या फरवरी महीने में रखा जाता है।यह एक धार्मिक त्योहार है,जहाँ आदिवासी समुदाय के लोग भगवान विष्णु और शिव के दर्शन करने के लिए आते है।

इस मजेदार मेले में खिलौने,कपड़े,संगीत के उपकरण,और अन्य वस्तुएँ बेचने के लिए लोग होते है।यहाँ पर लोकगीत और लोकनृत्य पेश किए जाते है।इस मेले में स्थानीय लोग और पर्यटक भी आते है।

Explanation:

Similar questions