Hindi, asked by husan3927, 8 months ago

प्रश्न 14 :- 'एक ही आन में' मुहावरे का अर्थ है :- *

(क) आन में

(ख) शान में

(ग) तुरंत

(घ) बार बार करने पर ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

एक ही आन में' मुहावरे का अर्थ है :-

इसका सही जवाब है:

(ग) तुरंत

आन अरबी भाषा का एक शब्द है, जिसका मतलब होता है, क्षण, लम्हा आदि

एक ही आन मुहावरे का अर्थ होगा तुरंत

वाक्य: 26 जनवरी 2001 को भुज मे भूकंप आया और एक ही आन में आन में सब कुछ तबाह हो गया।

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ, जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न..►

https://brainly.in/question/15464951

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Similar questions