Geography, asked by Nidhichaudhary5557, 11 months ago

प्रश्न 14.
हयूमस किसे कहते हैं?

Answers

Answered by GauravSaxena01
3

Answer:

मिट्टी की सबसे उपरी पतली परत को ह्युमस (humus) कहते हैं

Explanation:

मिट्टी एक बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है। मृदा शब्द कीउत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द सोलम (Solum) से हुई है‌ जिसका अर्थ है- फर्श। मिट्टी अनेक प्रकार के खनिजों, पौधों‌और जीव-जन्तुओं के अवशेषों से निर्मित होती है। पृथ्वी के‌ पृष्ठ की ऊपरी परत पर असंगठित दानेदार कणों के आवरण वाली पतली परत, मदा (Soil) कहलाती है।

प्राकृतिक रूप से उपलब्ध मृदा पर कई कारकों का प्रभाव होता है, जैस- मूल पदार्थ, धरातलीय दशा, प्राकृतिक वनस्पति, जलवायु, समय आदि। वनस्पतियाँ मिट्टी में ह्यूमस (जैविक पदार्थ) की मात्रा को निर्धारित करती हैं। ह्यूमस मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखता है। मृदा निर्माण की प्रक्रिया को मृदाजनन (Pedogenesis) कहते हैं। मृदाजनन एक जटिल और निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।

Similar questions