Geography, asked by saket7225852686, 3 months ago

प्रश्न 14- क्या मृदा निर्माण के लए अपक्षय आवश्यक है? लखए.
अथवा
काली मृदा का निर्माण कन शैलों से हुआ? इस मृदा की तीन वशेषताएँ लखए.​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

काली अथवा रेगुर मिट्टी- इस मिट्टी का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित लावा की शैलों के विखण्डन के फलस्वरूप हुआ है। इस मिट्टी का रंग काला होता है, जिस कारण इसे 'काली मिट्टी' अथवा 'रेगुर मिट्टी' भी कहा जाता है। इस मिट्टी में नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है।

Similar questions