प्रश्न 14. निम्न अक्षरों को दर्पण में देखने पर प्रतिबिम्ब कैसा दिखेगा? लिखिए। क, ल, ऊ, B, L
Answers
Answered by
0
➲ निम्न अक्षरों क, ल, ऊ, B, L को दर्पण में देखने पर प्रतिबिम्ब उल्टा दिखेगा।
⏩ किसी भी दर्पण में किसी वस्तु, व्यक्ति या अक्षर आदि प्रतिबिंब देखने पर वह सदैव उल्टा प्रतिबिंब ही दिखाई देता है। दर्पण परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है और उसमें बनने वाला प्रतिबिंब आभासी प्रतिबिंब होता है। जब हम दर्पण में किसी वस्तु को देते हैं तो वस्तु से उत्सर्जित होने वाली या परिवर्तित होने वाली प्रकाश की किरणें दर्पण द्वारा परिवर्तित होकर हमारी आँखों तक पहुंचती हैं और हमारे आँखों में एक आभासी प्रतिबिंब बनता है। इस प्रक्रिया में हमें दर्पण में वस्तु का प्रतिबिंब उल्टा दिखाई देता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions