Hindi, asked by aaradhy38, 7 months ago

प्रश्न-15 आपके विद्यालय में अन्तरसदन कविता सम्मेलन होने वाला है जिसमें 8वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस आशय के लिए सदन प्रभारी की ओर से 25-30 शब्दों में सूचना लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
0

अगर कोई लड़की गाड़ी चलाती है तो उसकी गाड़ी के पीछे कोई न कोई हॉर्न बजाता रहता है. पर जो हॉर्न बजाता है, वही सड़क दुर्घटना का जन्मदाता होता है न कि वो लड़की."

ये कहना था एक कवी ओंड्रेला का.

बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली में 'स्पोकन वर्ड पोयट्री' का आयोजन हुआ. ये कविताओं का कार्यक्रम था.

ये कार्यक्रम सिर्फ़ और सिर्फ़ महिलाओं के लिए था. यहां अमरीका, मलेशिया और नेपाल से कई कवयित्रियों ने हिस्सा लिया.

Similar questions