History, asked by ashusingla1007, 11 months ago

प्रश्न 15.
भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ।

Answers

Answered by muktar6433gmailcom
2

Explanation:

15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा योजना की स्थापना की गई थी

Answered by shishir303
1

भारत में योजना आयोग का गठन वर्ष ‘1950’ में किया गया था।

भारत की आजादी के पश्चात भारत के आर्थिक पुनरुत्थान हेतु अनेक सुधारों की आवश्यकता पड़ रही थी। ऐसे में भारत सरकार ने भारत के आर्थिक विकास के लिए अनेक तरह के कदम उठाए। इसी प्रक्रिया में 1950 में भारत सरकार ने ‘योजना आयोग’ का गठन किया। यह ऐसी संस्था थी जो पांच-पांच वर्षों के कार्यों के लक्ष्य को निर्धारित करके योजनाएं बनाती थी। जिन्हें ‘पंचवर्षीय योजनाएं’ कहा जाता था।

सन 2015 में तात्कालीन सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर एक नई संस्था ‘नीति आयोग’ का गठन किया है। इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं तथा सारे राज्यों के मुख्यमंत्री व केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल इसके सदस्य होते हैं।

Similar questions