Geography, asked by sravan3579, 1 year ago

प्रश्न 15.
राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तन्त्र में कौनकौन सी नदियाँ सम्मिलित हैं?

Answers

Answered by shishir303
0

राजस्थान के ‘आंतरिक अपवाह तन्त्र’ में घग्घर, बाणगंगा, कांतली, साबी, रूपारेल, मेढ़ा आदि नदियां सम्मिलित हैं।

‘आंतरिक अपवाह तंत्र’ में कोई नदी किसी समुद्र में ना पहुंचती है अर्थात उसका विलय समुद्र में न होता हो और वो रास्ते में ही किसी स्थल मार्ग में विलुप्त हो जाती है या किसी झील आदि में मिल जाती है, तो उसे ‘आंतरिक अपवाह तंत्र’ वाली नदी कहा जाता है। राजस्थान में घग्गर, बाणगंगा कांतली, साबी, रूपारेल, मेढा आदि नदियां ‘आंतरिक अपवाह तंत्र’ के अंतर्गत आती हैं।

Similar questions