प्रश्न 15.
दक्षिणी-पूर्वी पठार को हाड़ौती का पठार क्यों कहा जाता है?
Answers
Answered by
0
दक्षिणी-पूर्वी पठार को ‘हाडौती का पठार’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि प्राचीन समय में इस क्षेत्र में हाड़ा वंश के शासकों का राज्य था। इस कारण हाड़ा वंश के नाम पर इस पठारीय क्षेत्र का नाम ‘हाडोती का पठार’ पड़ गया।
‘हाड़ौती का पठार’ राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित है। राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में राजस्थान का लगभग 7% भाग पठारी है। इस क्षेत्र की ज्यादातर मिट्टी मध्यम स्तर की काली मिट्टी है, जो लावा से बनी है। यह काफी उपजाऊ मिट्टी मानी जाती है
Similar questions